IND VS PAK मैच नही होगा आप सभी लोगो को पता ही होगा की अभी हाल ही दिनो मे चल रही लिजेन्ड सिरीज जिससे भारत और पाकिस्तान के सेमिफाइनल मैच होना था। और इस मैच में सभी लोगो की नजर थी। और एक तरफ यह भी था की क्या यह मैच होगा क्युकी काफी ज्यादा विवाद अभी के टाइम हो रहे थे।भारत और पाक को लेकर तो अभी अभी आई खबर ने सबको चौका के रख दिया है। क्या है पुरा मामला आइए जानते है। इस पोस्ट मे तो इस पोस्ट को पुरा पढना और अपनी राय जरुर देंना

यह जो मैच था 31 जुलाई को होना था।पर भारतीय टीम ने इस मैच को खेलने से मना कर दिया है।अभी कुछ दिनो पहले ही आप सभी लोगो को पता ही होगा की पहलगाँव आटैक कै बाद ही यह सब देखने को मिला है। क्युकी अभी कुछ ही दिन हो रहे है। भारत पाक युध्द को और साफ साफ यह भी कहाँ गया था की भारत अब कभी भी पाक से मैच नही खेलेगा पर यह तो रही भारत पाक के बीच लडाई की पर यहाँ पर एक और बात है। वह है। की इस टुर्नामेंट का क्या होगा जी हाँ अगर यह मैच नही होगा तो क्या फाइनल होगा और अगर फाइनल मैच होगा तो किसके किसके बीच में होगा। यह सारी बातो का उत्तर हम इस पोस्ट में लेकर आए है।
कौन कौन खिलाडियो ने खेलने से मना किया
अब बात आती है। की आखिर कौन कौन से प्लेयरो ने इस मैच को खेलने से मना किया है। आइए जानते है। तो इस मैच को खेलने से मना करने वाले बल्लेबाज है। शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह, सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाडियो ने मना कर दिया है। तो अब यह तो हो गया की भारत और पाक के बीच यह मैच नही होगा और हमे गर्व होना चाहिए की हमारे प्लेयरो ने ऐसा करके भारत का नाम रोशन किया है।
और अगर यह मैच हो जाता तो कही ना कही उन परिवारो में क्या बितती जो की पहलगाँव में मारे गए थें। तो यही सब बात को ही लेकर यह मैच को खेलने मना कर दिया गया है। पर अब बात आती है। की आगे क्या होगा क्या हर टुर्नामेंट यही समाप्त हो जाएगा।
भारत नही खेलेगी तो क्या होगा
भारत के ना खेलने पाकिस्तान को फैयदा मिला है। जी हैँ क्युकी आपको बता दें की भारत के ना खेलने पाकिस्तान सीधा फाइनल में पहुच जाएगी क्युकी पाकिस्तान TOP 2 में बनी थी। तो इसी लिए वह बिना मैच ही खेले फाइनल में चली जाएगी पर आपको बता दें की इस टुर्नामेंट में हमारी भारत की ही जीत हुई है। और सलाम है। इन जैसे प्लेयर को जो खेलने से मना किए है।