अगस्त के बाद क्रिकेट ही क्रिकेट है। जी हाँ भारत अगस्त के महिने में पुरे तरह फ्री है पर उसके बाद आने वाले माहिनो में भारतीय टीम के लिए बहुत सारे मैच होगे और भारतीय टीम काफी ज्यादा बिजी भी होने वाली है। और तभी आपको रो-को भी खेलते हुए दिखने वाले है। तो कौन कौन सीरीज होने वाली है। आइए जानते है। इस पोस्ट में क्युकी आपको यह जानना जरुरी है। की आखिर भारत की सीरीज है। वो किसके किसके बीच होने वाली है।

भारतीय टीम का नया शेड्यूल
आप सभी क्रिकेट फैंस को पता ही होगा की अगस्त के माहिने में हमारी भारतीय टीम पुरी तरह से फ्री होने वाली है। और फिर उसके बाद काफी मैचो को खेलना भी है। और कुछ ही महिने में भारतीय एशिया कप भी खेलने वाली है। तो भारतीय टीम के लिए एक चुनौती भी होने वाली है। की इतने प्लेयर में से किस प्लेयर को टीम में ले या नही। और कौन कौन सी सीरीज होगी जहाँ पर आपको विराट और रोहित खेलते हुए नजर आने वाले है।
सितम्बर में आप सभी लोगो को पता ही होगा की भारतीय टीम एशिया कप खेलने वाली है।और यह भारतीय के लिए खिताब को भी जितना होगा क्युकी यह भी बात आ रही है। की विराट और रोहित के ना होने पर क्या भारतीय टीम एक भी खिताब नही जीत पाएगी तो यह भी भारत के लिए एक चुनौती होने वाली है। और भारत की जो युवा टीम है। उसकी भी परीक्षा होने वाली है।
इस टीम से होगे इतने मैच
और फिर उसके बाद अक्टूबर के माहिने मे भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा होने वाला है। और इसी महिने में आँस्ट्रेलिया का दौरा होने वाला है।तो एक प्रकार से टीम को काफी ज्यादा मेहनत करनी पडेगी और आँस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे होना है। और फिर उसके बाद T20 भी होना है। अँफ्रिक का भारत दौरा होगा। और यहाँ पर टेस्ट मैच होना है। और फिर उसके बाद वनडे मैच है। और फिर उसके बाद 5 T20 मैच भी होगे।
तो यानि की बहुत सारे मैच होने वाले है। और आपको बहुत ही जल्द रोहित और विराट खेलते हुए दिखाई देने वाले है। तो भारतीय टीम के लिए एक अच्छी बात है की भारत के पास फिर से मौका है। विजयरथ में सवार होने का भारत को सभी फाँर्मेट में 1 स्थान में आए है।
तो आपकी क्या राय है। अपनी राय जरुर दिजिएगा नीचे दिए गए Comment Box के माध्यम से जी हाँ और भी अगर किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो भी आप लोग हमसे कान्टेक्ट कर सकते है।