क्रिकेट के 10 बडें रिकाँर्ड जो सिर्फ भारतीय के नाम है। 10 records entered in the Indians

क्रिकेट के 10 बडें रिकार्ड जो भारतीय प्लेयर के नाम है। और आज तक इन रिकार्डो को कोई तोड नही पाया है। और आगे भी सायद इन सभी रिकार्ड को कोई तोड ना पाए वैसे तो क्रिकेक की शुरुवात इंग्लैड से हुई है पर जबसे भारत ने क्रिकेट खेलना शुरु किया है। उसी समय से भारक के नाम कई रिकार्ड है।तो आज इस इस पोस्ट में बताने वाले है। ऐसे रिकार्ड जो सिर्फ और सिर्फ भारतीय प्लेयर के पास है।

भारत के पास ऐस रिकार्ड
भारत के पास ऐस रिकार्ड

क्रिकेट के 10 बडें रिकार्ड 

सबसे पहले और सबसे महान बल्लेबाज से इसकी शुरुवात करते है. तो पहला नाम है। सचिन सर का जी है। यह भारत के लिए टेस्ट और ODI T20 सभी फार्मेट खेले है। और इनका करियर काफी ज्यादा लम्बा था। और यह जितना रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए है उतना कोई सोच भी नही सकता है। और रन बनाने का रिकार्ड तो सचिन के पास है। और उसके साथ साथ 100 शतक लगाने का भी रिकार्ड सचिन के पास ही है। और सायद यह रिकार्ड कोई भी बल्लेबाज तोड नही पाएगा।

और वही दुसरे स्थान में जो रिकार्ड वह सायद इतना मुश्किल है। की इसको सोचना भी किसी भी गेदबाज के लिए बडी बता होगी।बाबु नाडकर्णी जो की भारत के लिए खेलते थें साल 1964 में यह टेस्ट मे लगातार 21 ओवर मेडन डाले थें। क्या लगता है। आज के जितने भी गेदबाज हे। कोई भी गेदबाज लगातार 21 ओवर बिना कोई रन दिए निकाल सकता है। तो यह रिकार्ड भी भारत के नाम है। और सायद यह रिकार्ड का बाप है।

भारत के नाम है यह रिकार्ड

वही एक रिकार्ड राहणे के पास भी है। जी हाँ एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकार्ड राहणे के नाम है। 8 कैच पकडने का रिकार्ड दर्ज है। और ऐसा करने वाले वो विश्व के एकमात्र प्लेयर में से एक है। तो यह रिकार्ड तो अभी तक राहणे के ही नाम है।

वही मो. अहरुद्दीन के नाम भी ऐसा रिकार्ड है। की अपने शुरुवाती 3 टेस्ट मैचो मे लगातार 3 शतकीय पारी का रिकार्ड उनके नाम दर्ज है। और ऐसा करने वाले वो पुरे विश्व के एकमात्र खिलाडी है। और अभी तक यह रिकार्ड को कोई भी तोड नही पाया है।

और अब बात आती है। रोहित शर्मा की जी हाँ रोहित के नाम भी ऐसा रिकार्ड है। मुझे नही लगता है। की रिकार्ड कोई भी बल्लेबाज तोड पाए अगर कोई तोड सकता है। तो वह सिर्फ रोहित ही होगे इनके नाम एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड इनके नाम है। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनो की पारी खेली थी। और आज तक कोई भी प्लेयर ने इनका रिकार्ड को तोड नही पाया है।

वही क्रिकेट की दिवाल कहे जाने वाले खिलाडी राहुल द्रविड ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेदे खेलने का रिकार्ड उनके नाम दर्ज है। 31258 गेदे खेलने का रिकार्ड उनके नाम है। और मुझे नही लगता है। की आज के जितने भी बल्लेबाज इसके आधा भी नही खेल सकते है। तो यह भी रिकार्ड हमारे भारत के नाम है।

अब बात आती है। क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली ऐसे तो कोहली के नाम काफी रिकार्ड है। पर यह रिकार्ड काफी बडा है। जी हाँ सबसे तेज 20 हजार रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाजो में से एक है। और यह करने वाले वह विश्व के एकमात्र खिलाडी है। आज के इस समय में कोई भी 10 हजार रन भी नही बना पाते है। पर कोहली नें 20 हजार रन सबसे तेज बनाए है। और उनके पास यह रिकार्ड है।

वही सहवाग को हर क्रिकेट फैंस जानता है। वह अपने तेज तरा्ट्ट इनिंग के लिए जाने जाते है। जी हाँ उनके नाम सबसे तेज 300 रन बनाने का रिकार्ड है। टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में इतना तेज तिहरा शतक लगाने का रिकार्ड सिर्फ और सिर्फ सहवाग के ही नाम है। और ऐसा करने वाले वह विश्व के एकमात्र बल्लेबाज है।

वही युवराज सिंह को कौन नही जानता है। उनके नाम भी ऐसा रिकार्ड है। जिसे तोड पाना सायद बहुत ही मुश्किल है। T20 WORLD CUP के मैच में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकार्ड दर्ज है। और ऐसा करने वाले वह विश्व के एकमात्र बल्लेबाज है.

अब बात आती है। धोनी की धोनी के पास ऐसा रिकार्ड है। की वह ICC की तोनी ट्राफी जितने वाले विश्व के पहले कप्तान है। और ऐसा करने वाले वह भारत के एकमात्र कप्तान है। इसलिए उनको काफी सफल कप्तानो में से एक कहाँ जाता है। तो इस रिकार्ड भी हमारे भारत के ही नाम है।

कहने को तो और भी तमाम रिकार्ड भारत के नाम है। पर यह जितने भी रिकार्ड थें वह काफी बडे और इतिहास में भी ना तोडने वाले रिकार्ड है। तो आपको यह जानकारी कैसी लगी और आपका बहुत बहुत धन्यवाद इस पोस्ट को पढने के लिए।

Leave a Comment